मातृभूमि
मातृभूमि
1 min
193
भारत भूमि में जन्मा हूँ
मां के कोख का ऋणी हूँ,
भूमि है कर्मवीरों की
कहानी है बलिदानों की,
भारत मां के आशीर्वाद में
मां के हाथ के स्वाद में,
जन्मों के सत्कार में
जन्मों के संस्कार में,
विजयश्री के स्वाद में
राजतिलक के उपलक्ष में,
मां को नमन मैं करता हूँ।
