माँ
माँ
1 min
26.8K
हर मुश्किल से बचाती हैं माँ!
रूठे हुए को झट से मना लेती हैं माँ!
अपने हर सपने भूल कर बच्चों के सपने पूरे करती हैं माँ!
खुशी के खज़ाने से पल भर में उदासी दूर करती हैं माँ!
बिना कुछ बोले हुए भी सब कुछ समझ लेती हैं माँ!
जब धुप हो तो अपने पल्लू से ढक लेती हैं माँ!
सुबह जल्दी उठ कर रात को सबको सुलाने के बाद सोती हैं माँ!
सच कहूं ईश्वर का वरदान होती हैं माँ!
जीवन का आधार होती है माँ!!
