मां
मां
1 min
253
एक अधूरी सी जगह हमेशा रहेगी इस दिल में
एक आस सी उम्मीद हमेशा रहेगी इस दिल में
होंगे रिश्ते बहुत निभाने के लिए मगर
एक रिश्ते की कसक हमेशा रहेगी इस दिल में
इस अधूरे पन का मतलब बचन से दर्द रहता है
तकलीफ बहुत होती है लेकिन किसी से कहने से दिल हमेशा डरता है
जिस साये की जरूरत रही उस नादान बचपन में
एक माँ ही है जिसकी रिक्त स्थान की पूर्ति कोई नहीं कर सकता है
माँ का दर्द ये है यारों की कृष्णा भी रो दिए थे यशोदा माँ के लिए
श्री राम के भी नैन सृजन हो गए थे कौशल्या माँ के लिए
न रह सके भगवान माँ के बिना ये दोस्तों
हम कैसे न रोते उस अहिल्या माँ के लिए
ये दुनिया अधूरी है बिना माँ के
हर दर्द में याद आती है माँ की
हर तकलीफ में साथ निभाती है माँ ही
हमें दुनिया में लाती है माँ ही।
