STORYMIRROR

Vishal Bhatt

Others

4  

Vishal Bhatt

Others

मां

मां

1 min
253

एक अधूरी सी जगह हमेशा रहेगी इस दिल में

एक आस सी उम्मीद हमेशा रहेगी इस दिल में

होंगे रिश्ते बहुत निभाने के लिए मगर

एक रिश्ते की कसक हमेशा रहेगी इस दिल में

इस अधूरे पन का मतलब बचन से दर्द रहता है

तकलीफ बहुत होती है लेकिन किसी से कहने से दिल हमेशा डरता है

जिस साये की जरूरत रही उस नादान बचपन में

एक माँ ही है जिसकी रिक्त स्थान की पूर्ति कोई नहीं कर सकता है

माँ का दर्द ये है यारों की कृष्णा भी रो दिए थे यशोदा माँ के लिए

श्री राम के भी नैन सृजन हो गए थे कौशल्या माँ के लिए

न रह सके भगवान माँ के बिना ये दोस्तों

हम कैसे न रोते उस अहिल्या माँ के लिए

ये दुनिया अधूरी है बिना माँ के

हर दर्द में याद आती है माँ की

हर तकलीफ में साथ निभाती है माँ ही

हमें दुनिया में लाती है माँ ही


Rate this content
Log in