STORYMIRROR

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Children Stories

4  

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Children Stories

मालव का जन्म दिवस है भाई।

मालव का जन्म दिवस है भाई।

1 min
274

देखो देखो फिर एक बार ८ सितम्बर है आई,

जाह्नवी बंग्लोज़ में बज रहे ढ़ोल और शहनाई,

मालव का जन्म दिवस है भाई।


दादी मां ने मनपसंद मीठाई है बनाई,

मालव संग दोस्तों ने भी खूब दावत उड़ाई।

मम्मी और दीदी ने मिलकर,

दरवाजे पर फूलों की रंगोली सजाई।

मधुर स्वर में मीठा सा गीत गाकर, दादाजी दे रहे हैं बधाई,

सबने मिलकर खूब खुशियां मनाई,

मालव का जन्म दिवस है भाई।


Rate this content
Log in