लोकसभा-महापर्व
लोकसभा-महापर्व
1 min
174
लोकसभा के महापर्व में
मतदाताओं की परीक्षा है
परीक्षा की सीमाओं में
चारों दिशाओं में अकेला है
अल्प-ज्ञान का मन बुद्धि
गठबंधन का सौतेला है
भारतवर्ष बचाने को
मोदी ही अकेला है
अभिमन्यु वाले इतिहास को
फिर दोबारा मत दोहराओ
सांठगांठ वाली पार्टी को
कमल के बटन से निपटाओ
