लगे है
लगे है
1 min
13.7K
गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं,
राम जाने क्या वो अब गाने लगे हैं।
जिनसे था वाबस्ता मैं बरसों तलक,
वो ही मुझसे दूर अब जाने लगे हैं।
भूलकर जिनको ना भुला उम्रभर,
बारहा अब वो याद आने लगे हैं।
जिस बात को लेकर अलग हम दो हुए,
लोग वो ही बात समझाने लगे हैं।
रखो तुम्हारे पास यह झूठी वफ़ा,
बेकार इन जज्बों से अकुलाने लगे हैं।
मेरे मरने की खबर लोगो में अब,
दोस्त दुश्मन बनके फ़ैलाने लगे है।
