STORYMIRROR

Chetna Sharma

Others

3  

Chetna Sharma

Others

लड़के क्यो रोते नही

लड़के क्यो रोते नही

1 min
215

हाँ, क्योंकि लड़के रोते नही,

बाँध दिया जाता है उनके,

आँसूओं को पुरुषत्व की,

मजबूत बेड़ियों से,

फिर कहते है ,

लड़के क्यों रोते नही,


माँ के आँसूओ का मोल,

समझते है वह भी,

बहन से कम नही,

फिर भी सुदृढ़ता की

चादर ओढ़े,

पी जाते है वह,

अपना दर्द कही,


पत्नी के आँसू देख,

होते है जब कभी,

परेशान वह,

कहला दिए जाते है,

जोरू के गुलाम वह

फिर कही से,

उठती है यह आवाज,

लड़के क्यों रोते नही।।


Rate this content
Log in