STORYMIRROR

Sanjay Verma

Children Stories

3  

Sanjay Verma

Children Stories

लालबत्ती

लालबत्ती

1 min
195


लाल बत्ती 

आगाह करती 

खतरों का 

जिनसे बचना है 

या लालबत्ती सचेत करती 

जिसमे लगी वो खास है

ऊँचे टॉवर में 

एम्बुलेंस में 

रेडलाइट एरिया हो 

या फिर रेल,सड़क के 

आवागमन को 

सुलझाना हो 

लालबत्ती अब कुछ नाराज है 

क्योंकि वीआईपी 

गाड़ी से उतरा जा चूका  

वापस पाने की चेष्टा में 

अनशन पर बैठी लालबत्ती 

उम्मीद है 

वीआईपी गाड़ियों में सजने की 

ताकि गाड़ी में बैठे 

लोग आम से खास लगे 

उम्मीद पर दुनिया टिकी | 




Rate this content
Log in