STORYMIRROR

Ajit Lekhwar jaunpuri

Others

3  

Ajit Lekhwar jaunpuri

Others

कर रही हो इश्क़

कर रही हो इश्क़

1 min
259

कर रही हो इश्क तो करो जी भर के 

हटा कर ये वक़्त के पैमां जांना 

देखती हो तुम जो मुझको यूं 

तो देखती हो तुम क्या जांना 

हो रही हो क्या तुम सर्फ मुझ में 

तो कोई निशां ना बचे तुम में जांना

जाके मुझसे दूर जो आ रही हो तुम करीब जांना 

आओ फिर यूं इस कदर 

की कोई फासला ना रहे दरमिया जांना 


खिला रही हो इस बस्ती ए बयाबान में कोई गुल तो 

फिर खिलाओ इस कदर की 

किसी मौसम का ना रहे मोहताज जांना

कर रही हो इश्क तो करो जी भर 

हटा के वक़्त के पैमां जांना 

यहां हर एक शख्स को है हमसे शिकायत जांना

गर तुमको नहीं है हमसे 

तो फिर हमें तुमसे भी है शिकायत जांना

टूट रहीं हैं मेरी शाखे ए शजर एतिमाद की 

तुम अब किसी और शाखे ए गुल पर कर लो घरौंदा जांना


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ