STORYMIRROR

कितना प्यारा वो बचपन था

कितना प्यारा वो बचपन था

1 min
2.8K


कितना प्यारा प्यारा 

वो बचपन था

हंसते थे ,तो सब हंसते थे

रोते थे,तो सब रोते थे

कितना प्यारा प्यारा

वो वक्त था

न पापा हैं पास न माँ

न अब वो डाँट है न लोरी 

हाँ,कितना प्यारा प्यारा 

वो प्यार था

और वो बचपन था


Rate this content
Log in