STORYMIRROR

Harsha Shende

Others

4  

Harsha Shende

Others

किरणे..

किरणे..

1 min
23.9K


सूरज की पहली किरण के साथ खिलखिलाती धूप में पक्षियों का चहकना 

पहली किरण का जमीन पर उतर कर उसे आलिंगन देना

किरणो के एक मात्र स्पर्श से फूलों का हंस कर उमलना

मुर्झाये को नया जोश और छोटो को हौसला देना

प्रतिदिन बिना संकोच श्रम करना

इन किरणो की तरह

खुद में नयी उम्मीद जगाना

कही आप और हम भूल ना जाये जिना

बस यही सीख देने आती है 

शाम को थक कर सुबह जलदी उठ जाती हैं वो।


Rate this content
Log in