STORYMIRROR

Anagha V

Others

4  

Anagha V

Others

खुशी का रंग...

खुशी का रंग...

1 min
353

होली है आज होली है,

सबको बधाई होली की।

खुशहाली का मौका है,

धूम धाम से मनाते है।


गलियों में होगा रंग नदियां

घर में होगा रंग सवेरे

सब एक साथ मनाते है

रंग खुशियां बांधते हैं।


वसंत ऋतु में मनाने वाले

महत्वपूर्ण त्योहार है।

विश्व भर में मनाया जाता

यह अनोखा खुशी का दिन।


लोग एक दूसरे पर

रंग डालते हैं,

खेलते है मुस्कुराते है।

सब लोग गले मिलाकर

मिठाइयाँ खिलाते हैं !


रस मलाई खाते वक्त

आता है मुंह में पानी।

सब दुख को भूलकर मिलकर सब

ढोलक-झाँझ-मंजीरों

की धुन में नाचते हैं।


पर एक चीज़ हम भुला ना जाता

वह है इस धरती की सुरक्षा

ध्यान से मनlना इस उत्सव को

किसी प्रदूषण नहीं फैलाना !



Rate this content
Log in