STORYMIRROR

Anita Shrivastava

Others

2  

Anita Shrivastava

Others

काव्यवीर नमन

काव्यवीर नमन

1 min
135

वीर तुम लिखे चलो

धीर तुम लिखे चलो

हाथ में कलम रहे

फिर न कोई ग़म रहे


थोड़ी थोड़ी देर में

जैसे रुई के ढेर में

रचनाएँ पक रहीं

पेड़ से टपक रहीं


सुबह एक शाम एक

दिन भर लिखीं अनेक

दिन जयंती देख कर

लिख रहे हैं पेट भर


कलम के सिपाही को

नमन वाहवाही को

शब्द शब्द वाणी की

कृपा हो भवानी की


सुबह जो लिखा गया

शाम तलक खप गया

अगले दिन छप गया

फिर कहीं खिसक गया



Rate this content
Log in