काश मेरा भी बड़ा भाई होता
काश मेरा भी बड़ा भाई होता
कुछ बातें है जो सताती है,
एक बड़ा भाई होने की
कमी हमेशा सताती है...
एक अनमोल सा बंधन मेरा भी होता,
तेरा ध्यान में रखूंगा ऐसा बोलने वाला
काश इक बड़ा भाई होता...
प्यारा सा बचपन शायद मेरा भी होता,
मैं गिरूँ, मैं टूटूं, मैं बिखरूं, मैं रोऊँ,
मुझ पर खरोच भी ना आए
उसकी सावधानी रखने वाला
काश मेरा भी बड़ा भाई होता...
उसके साथ ढेर सारी बातें करना,
घूमना फिरना, उसे परेशान करना,
जब कोई भी ग़लत बात कर दे,
मुझे परेशान करे या रूलाए,
उन हाथों को या फिर उस गंदे मुंह को
चुप कराने वाला
काश मेरा भी बड़ा भाई होता...
अब थक सी गई हूँ बड़ी बन बन के,
सब का झुंझलाना, तू लड़की है
तुझे यह करना पड़ेगा,
बस थोड़ा सा ही सही, मुझे प्यार करने वाला,
रोने पर एक प्यारी सी झप्पी दे के
चुप कराने वाला भाई होता
काश मेरा भी बड़ा भाई होता....
