STORYMIRROR

सूर्येन्दु मिश्र

Children Stories

4  

सूर्येन्दु मिश्र

Children Stories

जूता मेरा

जूता मेरा

1 min
210

जब भी बढ़ जाती है ठंडी बहुत

बन जाता तभी ये जान है जूता

किसी की बन जाये ये जरूरत

तो किसी की बस शान है जूता।

किसी के तो ढेरों बिखरे रहते

तो किसी का अरमान है जूता

कोई खुश होकर छूता इसको

गुस्से में चलना आसान है जूता।

खो जाता जब कोई एक जब भी

नहीं होता कभी मेहरबान है जूता

रहता नहीं जिंदा एक दूजे के बिन

दो बदन लेकिन एक जान है जूता।


Rate this content
Log in