STORYMIRROR

Priyanka Bisht

Others

3  

Priyanka Bisht

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
98

इस दौड़-भाग वाली जिंदगी में,

यहाँ इंसान इतना सब के पीछे भागता है,

जिसका शायद उसे खुद पता नहीं।

पर ये तो जिंदगी है, कुछ सिखा के जाएगी।

हर पल में सब कुछ पाना चाहते है,

पर उस पल को जीना भूल जाता है, जो अभी है।

पर ये तो जिंदगी है, कुछ सिखा के जाएगी।

कब हम खुद को पाना शुरू करेंगे, 

शायद नहीं, सबको पता है कि क्यों।

सोचो बहुत समय है हमारे पास सोचने के लिए

ये जिंदगी है जनाब कुछ तो सिखा के ही जाएगी|

अच्छा होगा या बुरा नही कह सकते

पर कुछ तो सिखा के ही जाएगी।


Rate this content
Log in