इश्क शब्द
इश्क शब्द
1 min
361
दुनिया है फंस चुकी
इस शब्द के जाल में,
है यह शब्द इश्क
सबों के दिमाग में।
इश्क ने है जान ले ली
कई किशोरों की,
है इसने बर्बाद कर दी
कइयों की है जिंदगी।
है किशोरावस्था समय वह
जिसमें है होती अत्याकर्षण,
ऐ अपने मंज़िल की ओर अग्रसर पथिक
इस शब्द की जाल में न फँसना,
तुम अपनी मंजिल न भटकना।
आकर्षण है प्रकृति का नियम
हमें है बचना इस आकर्षण से,
है इतिहास गवाह,
बच सका है जो आकर्षण से
सफल वही बन पाया है।
