इस तरह वो मुझको पराया करती है
इस तरह वो मुझको पराया करती है
1 min
767
इस तरह वो मुझको पराया करती है
मिलन का वक्त बातों में जाया करती है
समंदर तो जानता है सीमाएं अपनी
बाढ तो नदियों में आया करती है
जिंदगी खुद को मेरी सास समझने लगी है
रोज चार बातें सुनाया करती है
उसके और उसके रिश्ते में अब क्या बाकी है
वो उसे भइया कहके बुलाया करती है ।
