STORYMIRROR

Harinarayan Tanha

Others

3  

Harinarayan Tanha

Others

इस तरह वो मुझको पराया करती है

इस तरह वो मुझको पराया करती है

1 min
767

इस तरह वो मुझको पराया करती है 

मिलन का वक्त बातों में जाया करती है


समंदर तो जानता है सीमाएं अपनी 

बाढ तो नदियों में आया करती है 


जिंदगी खुद को मेरी सास समझने लगी है 

रोज चार बातें सुनाया करती है 


उसके और उसके रिश्ते में अब क्या बाकी है 

वो उसे भइया कहके बुलाया करती है ।


Rate this content
Log in