STORYMIRROR

Tanuja Nautiyal

Others

3  

Tanuja Nautiyal

Others

इंतज़ार

इंतज़ार

1 min
115

आज भी इसी जगह इंतज़ार तेरा करता हूं,

न जाने क्यों हर मोड़ पर रुक रुक कर तुझे देखता हूं


गूंजते हैं आज भी तेरे मेरे ही नाम इस जगह 

जहां कभी न रूठने के वादे हमने किए थे


रोक कर पूछ लिया था न जाने क्यों उस दिन 

दोगे साथ गर खफा हो जाएं हम कभी


मान ही गए न जाने क्यों हर बात मेरी

भरोसा तो करते हम पर कभी?



Rate this content
Log in