हंस चला अपनी राह अकेली
हंस चला अपनी राह अकेली
1 min
384
दीपक बाती में चिंगारी
लो फूटी बीती रात अंधेरी
पलक खुली
देखी दुनिया तेरी मेरी
जग मकड़ी जाला उलझ घनेरी
माया मीत लगी
सत सुद बिसरी
करता अबकी अबकी
बीती उम्र पलकी
दीपक की माटी
तेल बचा ना बाती
ज्यों आया चलने की तैयारी
पीटूँ छाती
माया काम न आती
झूठी तेरी झूठी मेरी
दो पल की है जिंदगानी
दो मीठे बोल की यारी
बस यही है अमर निशानी
होश रहे तो भरो खजाना वरना तो लुट जानी
सूरज दिखे जावे भोर सुहानी
दिन बीत्यो पण तप्त रही
आशा तृष्णा नाच रही
मदमाती सांझ की लाली
छूट गया जग संगी रहे ना साथी
हंस चला अपनी राह अकेली।।
