हमसे हिंदुस्तान हैं
हमसे हिंदुस्तान हैं
भारत माता की कदमो में रहते हम दिन-रात हैं
इस मिटटी में खेला हमने हम बेहद नादान हैं
हम मुश्किल हालातों में भी जैसे कोई चट्टान हैं
हम हैं देश के नौजवान और हमसे हिन्दुस्तान हैं
जब जब हुई अराजकता हमने लोगों को समझाया
हो राम लला या फिर रहीम हमने सबको ही अपनाया
हम सद्भावना के सिपाही करते सबका सम्मान हैं
हम हैं देश के नौजवान और हमसे हिन्दुस्तान हैं
अभिनय से जीता हैं दिल को हम शाहरुख़ सलमान हैं
संगीत में ऑस्कर लेने वाले हम ए आर रहमान हैं
हम पाकिस्तान में जीतने वाले मुल्तान के सुलतान हैं
हम हैं देश के नौजवान और हमसे हिन्दुस्तान हैं
सत्या नाडेला बनकर हमने खिड़की को खोला हैं
जब जब पड़ी ज़रुरत तब चिल्लाकर सच को बोला हैं
सुन्दर पिचाई बनकर गूगल में भारत की पहचान हैं
हम हैं देश के नौजवान और हमसे हिंदुस्तान हैं
दुनिया की आँखों के सपने होंठों की मुस्कान हैं
ये महफ़िल हैं दिलवालों की हम इस महफ़िल की जान हैं
हम जब जब कलम उठाते हैं बस लिखते हिन्दुस्तान हैं
हम हैं देश के नौजवान और हमसे हिन्दुस्तान हैं
