STORYMIRROR

Rajinder Rajan Singh

Children Stories Classics Inspirational

4  

Rajinder Rajan Singh

Children Stories Classics Inspirational

हमारे अध्यापक

हमारे अध्यापक

1 min
256

दो लोग जिंदगी के 

अनमोल अंग

जिनके संग जीवन में 

बने कुछ रंग।


पहला वालिदैन

जिन्होंने हमें जीवन दिया

दूसरे आप

जिन्होंने ने जीवन ज्ञान दिया।


माता पिता की दी

हुई दुआएँ 

आपकी सिखाए हुई 

ज्ञान के बातें।

जीवन के हर मोड़

पर काम आती हैं।


हर परेशानी से निपटने 

का रास्ता हो आप

मुश्किल में हँसी 

का मंज़र हो आप।


बंद है दरवाजे 

खोलने के चाबी हो आप

ख्वाब जो हमने बोए 

उनकी परवरिश हो आप।


इस रूह के तो बस 

दो ही रब्ब हैं 

हमारे माता-पिता 

और आप।


हमारी सफलता का 

मार्ग हो आप

विश्व का आने वाला

भविष्य का पहलू हो आप।


हमारा मान, हमारी शान 

हमारे प्रिय अध्यापक।


Rate this content
Log in