हिंदी
हिंदी
1 min
351
है एक जो ये शब्द है हिंदी
मेरी रचनाओं में छुपा भाव बताता
भाषाओं में सर्व श्रेष्ठ प्रभाव बताता
वैसे तो सारी भाषाओं की ये जननी है
मानो संपूर्ण भावनाएँ यही से जन्मी है
शब्दों शब्दों में भी अनोखी छटा बिखरती है
हर शब्द के अर्थ स्पष्ट हो कर निखरती है
हिंद देश के लिए हिंदी एक पहचान है
सब के मुख में बसी हुई हिंदी सब की मान है
भाषा का रूप लिए बतलाती मन में छुपे भाव को
एक सीधा सरल सा जरिया जो दूर करे अलगाव को
देश विदेश के शब्दों में सबसे शुद्ध हमारी हिंदी है
हर किसी के मुख में रमी हुई सबसे प्यारी हिंदी है
अब इसकी खूबियाँ क्या ही बताऊँ हिंदी में भी शायद
वो शब्द नहीं, निःशब्द हमारी हिंदी है.....
