STORYMIRROR

Prneet Dhingra

Others

4  

Prneet Dhingra

Others

हैं कई लोग मगर राह बस अकेली है

हैं कई लोग मगर राह बस अकेली है

1 min
439

है कई लोग मगर राह बस अकेली है 

जीत या हार हो इसको तो एक पहेली है 

गुज़रते वक़्त में गुज़रे कई कदम इस पर 

पर इसके पास ना साथी ना एक सहेली है 


इसकी आॅंखों ने कई दौर-ऐ-ज़मां देखे है

बीते हर वक़्त के मिटते वो निशाँ देखे है

न किसी ताज ना मोहताज से शिकायत की 

न किसी थक चुके राही से एक शरारत की 


कितने दर और दरख्तों को बिखरते देखा 

कितने फूलों को यूँ बाग़ों से बिछड़ते देखा 

कई सपने जो टूटते कई बनते देखे 

कई पैगम्बरों के वक़्त बदलते देखे 


ना तो रोई ना ये हंसी ना बुदबुदाई कुछ 

ना अपने हाल पे खुल के ये खिलखिलाई खुद 

ना बिछाये कभी कांटें किसी की राहों में 

इसका ये सब्र भी मुझको तो एक पहेली है 


रोज़ चलता हूँ कदम चंद मैं उन राहों में 

फिर भी तन्हा हूँ मैं वो राह भी अकेली है 

गुज़रते वक़्त में गुज़रे कई कदम इस पर 

फिर भी ये राह मगर आज तक अकेली आज


Rate this content
Log in