STORYMIRROR

Hemant Yadav

Others

3  

Hemant Yadav

Others

हार

हार

1 min
246

हर पल जीत जाना ही जिंदगी नहीं होती

कुछ पल हारकर जीना भी जिंदगी को रंगीन बना देता है

एक हार जो हमें हरपल याद दिलाती है जीत की

उस मंजिल की जहां हम पहुंच नहीं पाये

राह में गिरे कांटों की वजह से

जिसकी सिर्फ मूरत दिखी

महसूस नहीं कर पाये स्पर्श से

वो हार सिखाती है हमें जीत जाना

कर पाना महसूस अपने स्पर्श से उस मंजिल को

और ले जाती है हजारों बाधाओं को पार कर उस मंजिल की ओर

वो हार ही होती है जो भर देती है नरेंद्र उत्साह और उमंग से जीवन को।



Rate this content
Log in