हार
हार
1 min
246
हर पल जीत जाना ही जिंदगी नहीं होती
कुछ पल हारकर जीना भी जिंदगी को रंगीन बना देता है
एक हार जो हमें हरपल याद दिलाती है जीत की
उस मंजिल की जहां हम पहुंच नहीं पाये
राह में गिरे कांटों की वजह से
जिसकी सिर्फ मूरत दिखी
महसूस नहीं कर पाये स्पर्श से
वो हार सिखाती है हमें जीत जाना
कर पाना महसूस अपने स्पर्श से उस मंजिल को
और ले जाती है हजारों बाधाओं को पार कर उस मंजिल की ओर
वो हार ही होती है जो भर देती है नरेंद्र उत्साह और उमंग से जीवन को।
