हाईकू बरसात के
हाईकू बरसात के
1 min
365
काले बादल
आते बड़ा डराते
न बरसते
वो देखो छायी
घनघोर घटाएं
बरखा आयी
छायी है घटा
गरजे हैं बादल
नाचे है मोर
बरखा आयी
टिप टिप हैं बूँदें
है हरियाली
पवन चली
मन को झकझोर
मचा है शोर
धरा की आस
बारिश की टिप टिप
बुझाए प्यास