STORYMIRROR

Rafat khan

Others

3  

Rafat khan

Others

गुरुदेव

गुरुदेव

1 min
298

गुरुदेव दया कर के हमको अपना लेना

जो भूल हुयी हम से, जरा माफ़ तो कर देना 


चरणों में सदा रखना कभी अलविदा न कहना 

मेरे गलतियों को बस यु बचपन ही समझ लेना

 

मेरे अंतर तिमिर को अपने ज्ञान से भर देना 

तन-मन में ज्योति का ज्योत जला देना 

गुरु-शिष्य के रिश्ते का अर्थ समझा देना 


Rate this content
Log in