गुड़िया लाओ न।
गुड़िया लाओ न।
1 min
236
पापा क्यों दुनिया कहती है,तुम लौट कर न आओगे
अपनी गुड़िया के लिए अब गुड़िया न लाओगे।
क्यों चले गए अपनी प्यारी राजकुमारी को छोड़कर,
क्यों सो गए हमेशा हमेशा को प्यारा तिरंगा ओढ़कर।
अभी तो तुम्हें मां से बातें दो करनी है,
अभी तो तुम्हें मेरे स्कूल की फीस भी भरनी है।
दादा जी टूटा चश्मा राह तुम्हारी तकता है,
दादी जी आँख से आँसू अब न रुकता है।
पापा प्लीज जल्दी आओ न,
अपनी गुड़िया को गुड़िया लाओ न।
