STORYMIRROR

Deepika Rana

Others

3  

Deepika Rana

Others

गर माँ ने समझाने की ठानी?

गर माँ ने समझाने की ठानी?

2 mins
14K


गर माँ ने समझाने की ठानी?

 

कल युँ ही अनजान रास्ते पर चल पड़ी,

थोड़ी दूर जाकर देखा तो थी गौमाता खड़ी,

लाचारी से हिला रही थी गर्दन

लगा कर रही कुछ वार्तालाप,

पास जाकर सुना तो वो कर रही थी धरती माँ से बातI

 

लाल मेरा रुष्ट हुआ, 

नहीं रोका जाते देख कसाई के हाथ

अनदेखा कर दिया देख मेरी कटती आँत,

बहा दिया रक्त सारा, 

उल्टा मुझे टांग

देखता रहा वो पल-पल टूटती मेरी साँस

कर दिया अनसुना मेरे लाल ने,

बेबस मेरा आशीर्वादI

 

जब निकाल दिया घर से मुझे, 

किया मैंने गुज़ारा,

सड़कों की गंदगी और कचरा खाकर दूध दिया  सारा,

पर फिर भी मेरा लाल मुझसे रुष्ट है,

पर फिर भी मेरा लाल मुझसे कुंठ हैI

 

नहीं तो,

नहीं बिकने देता वो मुझे कसाई के हाथ,

खौलता उसका खून देख मेरी कटती आँत,

मिल जाते उसके आँसू, मेरे बहते रक्त में,

फिर से जुड़ जाती मेरी टूटती सांस,

गर रुष्ट नहीं होता मुझसे मेरा लालI

 

मत रो सखी, इतने में  धरती माँ बोली,

तू सब्र रख तेरा हर लाल बेकार नहीं,

वो बैठा अभी औरो  सहारे, 

बेबस तेरा आशीर्वाद नहीं,

लाल भटक गए हमारे, 

डरने की कोई बात नहींI

 

आ मिलकर समझायें, 

इसे माँ बिन सृष्टि  हाल

मैं लेती हु थोड़ी  करवट,  

तु ले ले अपना आशीर्वाद

गौमाता उठ हुई खड़ी, 

करवट ली धरती माँ नेI

कोहराम मचा, 

जब भुकंप आया सारे जहां में,

फैली महामारी, 

गौमाता का दूध, मूत्र मात्र उपाय,

पर ना दिखी गौमाता, लाल सारे ढूंढ आये!!

 

सुबह हो गई, माँ बोली, 

मैने झट से आँखे खोली

था वो मंजर सिर्फ एक सपना, नहीं था कोहराम कही

थे गोमाता के पदचाप, बेला थी गोधूलिI

 

सोचो

माँ बिन क्या अस्तित्व है? 

माँ बिन क्या पुत्रत्व है?

माँ बिन जीवन रोगी है,

माँ बिन ना खुशियाँ हैं

माँ बिन ना सृजन है, 

माँ बिन ना जीवन हैI

 

सोचो  सोचो

क्या हो गर!

माँ ने समझाने की ठानी?

 


Rate this content
Log in