गिरना भी जरूरी है
गिरना भी जरूरी है
कभी गिरना भी जरूरी होता है
परायों के साथ साथ अपनों का पता चल जाता है।
चलोगे जब राहों में तो काँटों का होना भी जरूरी है
राह मुश्किल तो होगी उस राह पर चलना जरूरी है
रूठी है जिंदगी मुझसे उसे भी मना ले गए जिन्होंने
इस मुश्किल वक्त में अपनी अपनी पहचान बताई है
उन्हें उनकी औकात दिखाना भी जरूरी है।
कुछ लोग तुझे बुरा भला कहेंगे वो लोग शायद सच्चे होगे
जो लोग तुझे रहो में चलने से रोके वो लोग कैसे होगे
छोड़ लोगों की बात को राहों में अकेले चलना भी जरूरी है
कभी कभी गिरना भी जरूरी है
लिखता नहीं था मैं अपने दिल की बात,
पर अब इंसानों को पढ़ कर लिखना सिख रहा हूं
अब मैं खुल के जीना सिख रहा हूं।
कभी कभी दिल की बात किताबों लोगों को कहना भी जरूरी है
ये जिंदगी है साहब या गिरना भी जरूरी है गिरना भी जरूरी है।
