STORYMIRROR

pranjal Agarwal

Others

3  

pranjal Agarwal

Others

गिरना भी जरूरी है

गिरना भी जरूरी है

1 min
163

कभी गिरना भी जरूरी होता है 

परायों के साथ साथ अपनों का पता चल जाता है 


चलोगे जब राहों में तो काँटों का होना भी जरूरी है 

राह मुश्किल तो होगी उस राह पर चलना जरूरी है 

 

रूठी है जिंदगी मुझसे उसे भी मना ले गए जिन्होंने

इस मुश्किल वक्त में अपनी अपनी पहचान बताई है

उन्हें उनकी औकात दिखाना भी जरूरी है 


कुछ लोग तुझे बुरा भला कहेंगे वो लोग शायद सच्चे होगे

जो लोग तुझे रहो में चलने से रोके वो लोग कैसे होगे 

 

छोड़ लोगों की बात को राहों में अकेले चलना भी जरूरी है

कभी कभी गिरना भी जरूरी है 


लिखता नहीं था मैं अपने दिल की बात,

पर अब इंसानों को पढ़ कर लिखना सिख रहा हूं

अब मैं खुल के जीना सिख रहा हूं


कभी कभी दिल की बात किताबों लोगों को कहना भी जरूरी है

ये जिंदगी है साहब या गिरना भी जरूरी है गिरना भी जरूरी है 



Rate this content
Log in