गहरी निंदिया
गहरी निंदिया
1 min
148
गहरी है निंदिया
रानी है निंदिया
राज करता है सपना
सपनो में सो जाना
सत्य ही जीवन जीना ।।१।।
शांति देती है निंदिया
धोखा देता है सपना
फिर भी साथ है रहना
सपनों में सो जाना
सत्य ही जीवन जीना ।।२।।
कभी भूलता है सपना
कभी याद रहता है सपना
फिर भी है अपना सपना
सपनों में सो जाना
सत्य ही जीवन जीना ।।३।।
सपना और निंदिया
जैसे दोनो है सहेलिया
जीवन की है ये पहेलिया
चिंता तू दूर ही रहना
सपनों में सो जाना
सत्य ही जीवन जीना ।।४।।
