STORYMIRROR

गाँव में नई दीवारें

गाँव में नई दीवारें

1 min
27.7K


एक घर को दो हिस्सों में

सब आधा–आधा था

आंगन का नल चाचा के हिस्से में

नाभदान हमारे हिस्से में

दालान में जाते की जगह हमारे हिस्से में

दालान का दरवाजा उनके हिस्से में

बरामदे की कोठरी, दरवाजा उनके हिस्से में

बड़ा वाला जंगला हमारे हिस्से में

द्वार का नल उनके हिस्से में

नीम का पेड़ हमारे हिस्से में

बंटा था और भी बहुत कुछ

तब से आज तक बँटवारे की

दीवारें लगातार बार–बार

उठती ही जा रहीं हैं साल-दर–साल

जो कमा रहे हैं भरपूर पैसा

कहीं भी, शहर कस्बे या गाँव में

उठा रहे हैं वही दीवारें अपने हिसाब से 


Rate this content
Log in