STORYMIRROR

TARUN MAHTO

Others Tragedy

2  

TARUN MAHTO

Others Tragedy

एक तरफ़ा प्यार

एक तरफ़ा प्यार

1 min
3.0K


तुम मेरे यार हो यार ही रहो


तुम जिस पर भी निसार हो निसार ही रहो


मैं बस एक कतरा हूँ तेरी राह में


तुम मेरे लिए पूरा संसार ही रहो,


मैंने कब कहा कि तुम मुझ को भी चाहो


पर कम से कम दोस्ती में वफ़ादार तो रहो


मैं तेरे लिए पल भर का साथी ही सही


तुम मेरे लिए ता-उम्र एक तरफ़ा प्यार ही रहो...


Rate this content
Log in