STORYMIRROR

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम

एक सलाम हमारे सैनिकों के नाम

1 min
2.8K


जय जय हो सैनिक वीर,

धीर वीर बड़े गंभीर।

हिमगिरि से अचल वीर,

डटे खड़े हैं बनकर धीर।


मेरे देश के वीर प्रहरी,

लहरा रहे हैं ध्वजा लहरी।

भारत माँ की सेवा करने,

अड़िग खड़े हैं वर्दीधारी।


अपने घर से दूर जाकर,

सीमा पर जाकर टेका माथा,

कितना भी गुणगान करूं पर,

पूरी नहीं होती उनकी गाथा।

जय जय हो सैनिक वीर,

तुम ही हो मेरे देश की प्राचीर।


Rate this content
Log in