STORYMIRROR

AJAY AMITABH SUMAN

Others

2  

AJAY AMITABH SUMAN

Others

एक से पचास

एक से पचास

1 min
219

एक दो तीन चार पाँच छः सात,

गिनती ये मेरी प्रभु सुनो जगन्नाथ।

आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह,

तेरा हो हाथ छूटे जन्मों का घेरा।

चौदह पंद्रह सोलह सत्रह अठारह उन्नीस,

हार भी ना मेरा प्रभु ना हीं मेरी जीत।

बीस इक्कीस बाइस तेईस चौबीस पच्चीस,

हरो दुख सारे प्रभु तू हीं मन मीत।

छब्बीस सताईस अठाईस उनतीस तीस इकतीस,

मिल न पाऊँ तुझसे मैं मन में है टीस।

बत्तीस तैतीस चौतीस पैंतीस छत्तीस सैंतीस,

शुष्क हृदय है प्रभु तु हीं इसे सींच।

अड़तीस, उनचालीस, चालीस, इकतालीस, बयालीस, तैतालिस,

मन मे बसों तू ही बस इतनी सी ख़्वाहिश।

चौवालीस, पैतालीस, छियालीस, सैतालिस, अड़तालीस ,उन्नचास,

एक से शुरू है प्रभु तू हीं है पचास।


Rate this content
Log in