एक महिला के दिल की मेरी नजर से
एक महिला के दिल की मेरी नजर से
1 min
291
अब हमारे पास है ही क्या बचाने के लिए
एक है तैयार दूजे को मिटाने के लिए
अब कहाँ रिश्ते हैं बाक़ी सिर्फ़ मतलब रह गए
कुछ न कुछ मतलब जरूरी है निभाने के लिए
हैं बहन, बेटी की इज्जत को दरिन्दे नोंचते
इनको 'औरत 'चाहिए बस फाड़ खाने के लिए
खत्म हर एहसास , रिश्ते दफन, बेशर्मी बची
क्या ये सब काफ़ी नही है शर्म आने के लिए
कौन है जिसको हँसी मेरे लबों पे चाहिए
सब रुलाने के लिए हैं, बस रुलाने के लिए
