STORYMIRROR

Dr Abhimanyu Parasar

Others

3  

Dr Abhimanyu Parasar

Others

एक खास रिश्ता

एक खास रिश्ता

1 min
47

रिश्ता है एक बहुत ख़ास, जुड़ा है अपनापन और विश्वास।

राखी के धागों के संग, करवाता है अहसास।

रिश्ते तो बहुत है दुनिया में, मगर ये रिश्ता है खास ।

खुशी हो या गम हो कोई ,

उसे हो जाता है अहसास क्योंकि बहन हो या भाई,

होता दोनों को अटूट विश्वास।

भावनाओं का होता है विशेष वास ,

महसूस मात्र से हो जाता है आभास ।

खूबियों की करते हैं अक्सर तलाश,

फिर उनको ही बनाते हैं अपना निवास ।

ये ना होते कभी भी हताश,

आखिर मंजिल मिलती है इनके ही पास।

करते हैं अपने नए सफर की तलाश ,

"पाराशर "इसलिए ही होता है यह रिश्ता खास!



Rate this content
Log in