दुविधा
दुविधा
1 min
248
मेरे बच्चों कैसे सिखाऊँ
तुम्हें मैं बोलना सच
जब मैं होती घर के बाहर
और तुम घर के भीतर
ताले में।
मेरे बच्चों
कैसे बनाऊँ
तुम्हें मैं निडर
जब मैं रही निहत्थी उम्र भर
और तुम्हारे पास है
बम और मशीनगन।
मेरे बच्चों
कैसे बहलाऊँ
तुम्हें मैं ठंडी हवा में
जब थक जाती हूँ
मैं नौकरी से
और तुम्हारा नहीं हो पाता खत्म
ढेर सारा होमवर्क।
मेरे बच्चों
कैसे सहलाऊँ
तुम्हारी पीठ
जब मैं ही हूँ
दो पाटों के बीच
और तुम नतमस्तक
आधुनिकता के आगे।
