STORYMIRROR

KAVITA MUKESH

Others

3  

KAVITA MUKESH

Others

दुविधा

दुविधा

1 min
248


मेरे बच्चों कैसे सिखाऊँ

तुम्हें मैं बोलना सच

जब मैं होती घर के बाहर

और तुम घर के भीतर

ताले में।


मेरे बच्चों

कैसे बनाऊँ

तुम्हें मैं निडर

जब मैं रही निहत्थी उम्र भर

और तुम्हारे पास है

बम और मशीनगन।


मेरे बच्चों

कैसे बहलाऊँ

तुम्हें मैं ठंडी हवा में

जब थक जाती हूँ

मैं नौकरी से

और तुम्हारा नहीं हो पाता खत्म

ढेर सारा होमवर्क।


मेरे बच्चों

कैसे सहलाऊँ

तुम्हारी पीठ

जब मैं ही हूँ

दो पाटों के बीच

और तुम नतमस्तक

आधुनिकता के आगे।

 


Rate this content
Log in