STORYMIRROR

Mahavir Uttranchali

Others

2  

Mahavir Uttranchali

Others

दस्तक

दस्तक

1 min
134

काल के कपाल पर

अगर मेरी रचनाएँ दस्तक नहीं दे सकती

बुझे हुए चेहरों पर रौनक नहीं ला सकती

मजदूरों के पसीने का मूल्यांकन नहीं कर

सकती

शोषण करने वालों का रक्त नहीं पी सकती


तो व्यर्थ है मेरा कवि होना

इन रचनाओं का कागज़ पर आकार लेना

और व्यर्थ है आलोचकों का

इन्हें महान रचनाएँ कहकर संबोधित करना


Rate this content
Log in