STORYMIRROR

Abhinav Raj

Others

2  

Abhinav Raj

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
189

कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता,

बडा ही खूबसूरत होता है।।

अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये,

तो यही रिश्ता सबसे बदसूरत होता है।।

दो दोस्त अगर बिछड़ जाये

तो ज़िन्दगी वीरान होती है।।

दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है,

वो बड़े से बड़े दुःख का असर तोड़ती है।।

दोस्तों हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से,

क्योंकि दोस्ती के रिश्ते का कोई मोल नहीं होता है।।

अकेले में दोस्त ही काम आता है,

ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है।।

दोस्त को कभी न खोना तुम,

हमेशा दोस्त को दिल में बसाना तुम।।


Rate this content
Log in