दोस्ती
दोस्ती
1 min
469
कुछ लोगो की मीठी बातें सुन कर
तुम उनको भाई या दोस्त बना जाते हो
उनकी ख्वाइशों को पूरी करने के लिए कुछ भी कर जाते हो
अरे कभी अपनी ख्वाइशों को भी रख कर देखो
रख कर देखो क्या वो तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाते है
या मौका आने पर पीछे हट जाते है
अरे ये न भूलों की दुनियां मतलबी है
ये न सोचो की तुम्हारी ज़िंदगी कुछ लोगो के बिना अधूरी है
अरे दोस्त तो वो है जो काम पड़ने पर काम
आए ना की अपना काम निकाल कर चला जाये
अगली बार दोस्ती ये देख कर करना की वो
तुम्हारा इस्तक़बाल करे ना की इस्तेमाल करे
