STORYMIRROR

Vipul Rao

Others

2  

Vipul Rao

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
469


कुछ लोगो की मीठी बातें सुन कर

तुम उनको भाई या दोस्त बना जाते हो

उनकी ख्वाइशों को पूरी करने के लिए कुछ भी कर जाते हो

अरे कभी अपनी ख्वाइशों को भी रख कर देखो

रख कर देखो क्या वो तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाते है

या मौका आने पर पीछे हट जाते है

अरे ये न भूलों की दुनियां मतलबी है

ये न सोचो की तुम्हारी ज़िंदगी कुछ लोगो के बिना अधूरी है

अरे दोस्त तो वो है जो काम पड़ने पर काम

आए ना की अपना काम निकाल कर चला जाये

अगली बार दोस्ती ये देख कर करना की वो

तुम्हारा इस्तक़बाल करे ना की इस्तेमाल करे


Rate this content
Log in