STORYMIRROR

UPASANA PATTANAYAK

Others

2  

UPASANA PATTANAYAK

Others

दिल की आवाज़

दिल की आवाज़

1 min
162

कभी-कभी मैं आपको परेशान कर सकता हूं। 

कभी-कभी मैं तुम्हें पागल कर दूंगा। 

कभी-कभी मेरे शब्द तुम्हें घायल कर देंगे। 

कभी-कभी मैं तुम्हें दुखी करूंगा। 

लेकिन आपको मुझसे ज्यादा प्यार करने वाली

दूसरी लड़की कभी नहीं मिलेगी। 

मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपने पूरे दिल

और आत्मा से हमेशा के लिए हमेशा के लिए प्यार करूंगा...


Rate this content
Log in