STORYMIRROR

UPASANA PATTANAYAK

Others

3  

UPASANA PATTANAYAK

Others

भाई बहन के लिए, बहन भाई के लिए

भाई बहन के लिए, बहन भाई के लिए

1 min
216

इतना पवित्र बंधन,

इतनी गहरी दोस्ती,

बिना जरूरत का प्यार,

हर शरारत में साथी।

मेरा भाई, हालांकि मुझसे छोटा है,

छोटी बहन की तरह मेरी रक्षा करता है,

लड़ता है,

चिल्लाता है,

जिद्दी है,

लेकिन अंत में,

मुझे पता है कि वह वहां है। 

दुनिया के लिए वह सिर्फ मेरा भाई है,

लेकिन मेरे लिए वह मेरी पूरी दुनिया है। 

जब एक साथ,

आप चाहते हैं कि वह चले जाए। 

लेकिन अलग होने पर आप उससे मिलने के लिए रोज गिनती करते हैं।

मैं उससे प्यार  करती हूं, करुंगी, करती रहूँगी...


Rate this content
Log in