काश ऐसा होता
काश ऐसा होता
1 min
155
मैं तुम्हें हजार बार नहीं बता सकता,
लेकिन यह कभी पर्याप्त नहीं लगता,
जिस दिन से तुम मेरी ज़िंदगी में आई हो,
तुम्हारा पहले स्पर्श का एहसास,
मैंने जीवन में ऐसा पहले कभी महसूस नहीं किया,
और, मुझे पूरा यकीन है,
कि मैंने तुमसे हमेशा प्यार किया है,
मैं तुम्हें और अधिक प्यार करूंगा,
मैं तुम्हें प्यार करता हूँ प्रिये,
और हम हमेशा ऐसे ही रहेंगे,
कभी जुदा नहीं होना...!
