STORYMIRROR

Mahavir Uttranchali

Others

2  

Mahavir Uttranchali

Others

ध्यान से निकले

ध्यान से निकले

1 min
205

शेर इतने ही ध्यान से निकले

तीर जैसे कमान से निकले


भूल जाये शिकार भी ख़ुद को

यूँ शिकारी मचान से निकले


था बुलन्दी का वो नशा तौबा

जब गिरे आसमान से निकले


हूँ मैं कतरा, मिरा वजूद कहाँ

क्यों समन्दर गुमान से निकले


देखकर फ़ख्र हो ज़माने को

यूँ ‘महावीर’ शान से निकले


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन