देखो देखो नया साल आया
देखो देखो नया साल आया
देखो देखो नया साल आया ।
संग अपने उम्मीदें हज़ार लाया ।।
नई सुबह से होगी शुरुवात ।
होगी कुछ नई सी बात ।।
दिख रही है आसमान की उचाई।
चली जाएगी अंधेरे की परछाई ।।
खुशियां भी है आएगी ।
उदासी जो है जाएगी ।।
देखो देखो नया साल आया ।
संग अपने उम्मीदें हज़ार लाया ।।
अंधेरे की साज़िश रोज होती है ।
फिर भी जीत उजाले की हर सवेरे होती है ।।
जोश है सबकी आंखों में ।
उम्मीदों के दिए जो जले है लाखों में ।।
फूल भी खिल जाएंगे ।
जब हम सभ मिल जाएंगे ।।
देखो देखो नया साल आया ।
उम्मीदें संग अपने हज़ार लाया ।।
वो तूफान भी थम जाता है ।
सूरज का धरती से गहरा जो नाता है।।
इस साल हमने बहुत कुछ है खोया ।
पर नए साल ने खुशियों का बीज है बोया।।
वो वक्त भी अब है आयेगा ।
जब सुंदर माहौल छाएगा ।।
देखो देखो नया साल आया ।
संग अपने उम्मीदें हज़ार लाया ।।
