STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Others

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Others

दौलत

दौलत

1 min
188

धन दौलत आदमी की आज की जरूरत,

धन दौलत ही आदमी को समाज में प्रतिष्ठा दिलाते,

धन दौलत के बिना आदमी की कोई पहचान नहीं,

धन दौलत के बिना आदमी की कोई प्रतिष्ठा नहीं,

धन दौलत कमाने के अनेक रास्ते,

लेकिन धन दौलत कमाने के गलत रास्ते स्वीकार नहीं,

धन दौलत कमाने के गलत रास्ते अपनाने मंजूर नहीं,

यह गलत रास्ते समाज को गलत रास्ते पर ले जाते जो

हमें स्वीकार नहीं,


धन दौलत कमाने के ईमानदारी के रास्ते हमें सही रास्ते दिखाते,

यही रास्ते हमें सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाते,

धन दौलत कमाने के सही रास्ते,

सामाजिक सुचिता के नए मानक है बनाते,

धन दौलत हमें अच्छा जीवन है देते,

धन दौलत हमें हमारा अच्छा भविष्य है देते,

ज्यादा धन दौलत कभी कभी हमें पथभ्रष्ट है करते ,

ज्यादा धन दौलत हमारे अंदर घमंड पैदा है करते ,

हमें धन दौलत भी है कमाना है,

उसका सही उपयोग भी है करना,

धन दौलत आदमी की आज की जरूरत,

धन दौलत ही आदमी को समाज में प्रतिष्ठा दिलाते,



Rate this content
Log in