STORYMIRROR

Anamika Radhakrishnan

Others

3  

Anamika Radhakrishnan

Others

द स्कूल लाईफ

द स्कूल लाईफ

1 min
248

वो मैथ्स वो साइंस वो हिंदी

वो इंग्लिश मैडम की बड़ी सी बिंदी

कभी उस पेपर बॉल्स का निशाना मिस हो जाता था

तो कभी निशांत के जगह निशा को लग जाता था

फ़िर वो लड़ना झगड़ना रूठना मनाना

और उस रेसस्स में डब्बे का सूखा खाना

अाज भी सोचूं तो आंखे भर जाती है

हाय ! मेरी स्कूल तेरी बड़ी याद है

वो लम्बी असेंबली की धूप

और वो रेसस्स की पहली वाली भुख

वो इंग्लिश की स्टोरी

फिजिक्स की लाइट

साइंस की थ्योरी

और संस्कृत में पेन फाइट

कॉलेज मे सब कहते थे

यार तेरे अंदाज़ अलग है

तुम क्या जानो मुझमे तो मेरा

स्कूल झलक था है

अाज भी सोचूं तो आंखे भर जाती है

हाय ! मेरी स्कूल तेरी बड़ी याद है


Rate this content
Log in