STORYMIRROR

Birendra Lodhi

Others

2  

Birendra Lodhi

Others

चला जाऊँगा तेरे शहर से

चला जाऊँगा तेरे शहर से

1 min
333

चला जाऊँगा तेरे शहर से एक दिन मैं

तुम मिल के भी न मिल सकोगे,

जानता हूं तुम खुश हो आज भी 

और कल भी खुश रहोगे,


पर अफ़सोस तो उस बात का है महज,

जब भी हम तुम्हें याद आएँगे 

बस तुम्हारी पलकों से अक्स बनकर

बह जाएँगे ।।


Rate this content
Log in