STORYMIRROR

Deepak Mandrawal

Others

1  

Deepak Mandrawal

Others

चौकीदार

चौकीदार

1 min
410

मैं पहचान गया

मैं मान गया।


भारत-पुत्र को जान गया

इतिहास को जो बदल सके।


समस्त विश्व में रोशन किया 

भारत-पुत्र ने जो काम किया।


पहले से दमदार किया

पहले भूमिका चायवाले की थी।


अब भूमिका चौकीदार की है 

सारा देश देख रहा है।


विपक्ष को कोस रहा है

सारा देश बोल रहा है।

हां मैं भी चौकीदार हूं।।


Rate this content
Log in